वर्ल्ड कप 2023 के लिए इस स्कूल ने रद्द कर दी बच्चों की परीक्षा, मामला देख हैरत में लोग

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का फाइनल रविवार को खेला जाना है. रविवार को स्कूल कॉलेज अमूमन बंद होते हैं. फरीदाबाद के डीएवी पब्लिक स्कूल में कक्षा 6 से 8 तक का यूनिट टेस्ट 20 नवंबर सोमवार को होना था. लेकिन सैकड़ों विद्दार्थियों और उनके पेरेंट्स ने विश्व कप फाइनल की वजह से टेस्ट की तारीख 20 से 21 नवंबर करने की मांग स्कूल प्रशासन के की ताकि बच्चे मैच देखने के बाद 20 नवंबर को तैयारी कर सकें. स्कूल प्रशासन इस मांग को मानते हुए टेस्ट को 21 नवंबर को आयोजित करने का फैसला लिया है.

Read More at hindi.cricketaddictor.com