पाकिस्तान के एक स्पोर्ट्स चैनल ए सपोर्ट्स पर हारिस रऊफ की चर्चा करते हुए वसीम अकरम ने कहा कि, “उन्होंने इस वर्ल्ड कप में नई गेंद से किसी को खुश नहीं किया है. हारिस ने पॉवरप्ले में 14 ओवर किए हैं, 132 रन खर्च किए हैं, और एक-आधी विकेट चटकाई है. आज भी (इंग्लैंड के खिलाफ) उन्होंने पॉवरप्ले में 3 ओवर किए और 31 रन खर्च किए. तो उन्हें खुद पता है कि नई गेंद से उनको दिक्कत है, तो अब आप वापस आओ, थोड़ा आराम करो, और फिर जाकर फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलो, ताकि आपकी लेंथ ठीक हो सके.
Read More at www.abplive.com