कोहली ने हासिल किया है ‘विराट’ दर्जा, पिछले एक दशक में क्रिकेट के बने ‘किंग’

हजारों साल नरगिस अपनी बेनूरी पे रोती है! बड़ी मुश्किल से होता है। चमन में दीदावर पैदा। अल्लामा इकबाल की ये लाइनें विराट कोहली की शख्सियत पर सही बैठती हैं। उन्होंने पिछले एक दशक में क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाजी से तमाम रिकॉर्ड्स ध्वस्त किए हैं। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट की दुनिया में एक नई लकीर खींची है, जो किसी भी खिलाड़ी के लिए मैच कर पाना मुश्किल है। वह क्रिकेट के ऐसे शिखर पर पहुंच चुके हैं, जहां दूसरे खिलाड़ी सिर्फ पहुंचने का सपना देखते हैं।

Read More at www.indiatv.in