कोरथा की घटना को याद करते हुए सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि याद करिए एक वर्ष पूर्व कानपुर देहात में यात्रा से आ रहे 35 परिवारों के घर ट्रॉली ट्रैक्टर की दुर्घटना में उजड़ गए थे। परिवार अनाथ हो गए थे, उनके सामने जीवन का संकट खड़ा हो गया था। आज महर्षि बाल्मीकि जी के नाम पर वहां पर उनके लिए पूरी एक टाउनशिप बसा दी गई है, जहां उन्हें एक-एक मकान दे दिए गए हैं। सरकार वही है जो संकट में आपके साथ खड़ी हो।
Read More at www.newsganj.com