कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच एक-दूसरे को धोखा देने की बात पूछने पर उन्होंने कहा कि ये दोनों पार्टियां किसने किसको धोखा दिया ये तो वहीं जानें। मैंने तो पहले ही I. N. D. I. A. गठबंधन को धोखेबाजों का गठबंधन कहा है तथा इसकी तुलना 28 फ्यूज बल्बों के झालर से की थी जिसमें रोशनी नहीं है। उन्होंने इस मुद्दे को समझने के लिए सुन्दरकाण्ड की चौपाई ‘‘बरू भल बास नरक कर ताता, दुष्ट संग जनि देइ बिधाता’’ का उल्लेख किया।
Read More at www.newsganj.com