Parliament Special Session Live : पीएम मोदी ने दिया सुझाव, बोले- अब ‘संविधान सदन’ के नाम से जाना जाएगा पुराना संसद भवन

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि आज हम यहां से विदाई लेकर नए भवन में जा रहे हैं। गणेश चतुर्थी  (Ganesh Chaturthi) के दिन हम नए भवन में बैठ रहे हैं, लेकिन मैं दोनों ही सदन अध्यक्षों से प्रार्थना कर रहा हूं, आशा है कि आप दोनों उस विचार पर मंथन करके निर्णय जरूर करिए। मेरा सुझाव है कि जब हम नए सदन में जा रहे हैं तब इसकी गरिमा कभी भी कम नहीं होनी चाहिए। इसे पुरानी पार्लियामेंट कहकर न छोड़ दें । इसलिए प्रार्थना है कि भविष्य में अगर सहमति दें तो इसको संविधान सदन (Samvidhan Sadan) के रूप में जाना जाए।

Read More at pardaphash