CM Yogi Did Darshan And Worship Of Baba Mahakal

उज्जैन। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) बुधवार 13 सितंबर को मध्य प्रदेश के दौरे पर पहुंचे हैं। सीएम योगी (CM Yogi) सबसे पहले महाकाल नगरी उज्जैन पहुंचकर और बाबा का दर्शन-पूजन किया। योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) द्वारा गर्भगृह में की गई पूजा अर्चना कुछ विशेष रही, जिसमें बाबा महाकाल को अर्पित की गई सामग्री दूध, दही, पंचामृत भी भर्तृहरि गुफा से लाया गया था। इस दौरान उनके साथ भर्तृहरि गुफा के पीर महंत रामनाथ महाराज ओर वाल्मिकी धाम के पीठाधीश्वर उमेशनाथ महाराज भी उपस्थित रहे।

Read More at newsganj