खबर पक्की है! ‘रामायण’ में इस एक्टर को मिला भरत का रोल, जीत चुका है नेशनल अवॉर्ड

नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है. माइथोलॉजिकल फिल्म की मेगा स्टार कास्ट ने लोगों में फिल्म के लिए एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. रणबीर कपूर, यश, साई पल्लवी से लेकर सनी देओल तक ‘रामायण’ के लीड एक्टर्स होंगे. वहीं अब फिल्म में भरत के किरदार में नजर आने वाले एक्टर के नाम का भी खुलासा हो गया है.

‘रामायण’ में एक्टर आदिनाथ कोठारे भरत के रोल में दिखाई देने वाले हैं. इसकी पुष्टि खुद एक्टर ने बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में की है. ‘रामायण’ के बारे में बात करते हुए आदिनाथ कोठारे ने कहा- ‘ये एक वरदान है. ये भारत की धरती पर बनी सबसे बड़ी फिल्म है. ये आज दुनिया भर में बनी सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है.’



भरत के रोल के लिए मेकर्स को कहा- थैंक्यू
आदिनाथ कोठारे ने आगे कहा- ‘इसका (‘रामायण’ का) हिस्सा बनने के लिए, मैं मुकेश छाबड़ा का बहुत आभारी हूं. उन्होंने ही मुझे कास्ट किया और नितेश सर ने भी मुझे भारत के किरदार के लिए चुना और नमित मल्होत्रा सर का भी शुक्रिया, जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया और मुझे इतने अहम किरदार की इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी. मुझे लगता है कि ये भारतीय धरती पर सबसे वेल प्लान सिनेमा में से एक है.’



‘फिल्म मेकिंग के इतने बड़े पैमाने को…’
एक्टर कहते हैं- ‘हम लकी हैं कि हमें इसे करीब से देखने का मौका मिला. और मैं सचमुच बहुत लकी हूं कि मुझे इतनी बड़ी फिल्म में ये मौका मिला, न सिर्फ एक एक्टर, फिल्म मेकर और इंसान के तौर पर, बल्कि फिल्म मेकिंग के इतने बड़े पैमाने को देखने का भी. कोई भी फिल्म स्कूल आपको ये नहीं सिखा सकता.’

नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं आदिनाथ कोठारे
बता दें कि आदिनाथ कोठारे मराठी सिनेमा का एक पॉपुलर चेहरा हैं. वो नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘द रॉयल्स’ में भी दिखाई दिए थे. उन्होंने प्रियंका चोपड़ा की प्रोड्यूस की फिल्म ‘पाणी’ को भी डायरेक्ट किया जिसके लिए उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है. 

Read More at www.abplive.com