केंद्र सरकार ने सोमवार को सस्ता ‘भारत’ आटा लाॅन्च किया। इसकी कीमत 27.50 रुपये प्रति किलो है। यह आटा 10 किलो और 30 किलो के पैक में मिलेगा। देशभर में 700 मोबाइल वैन और 2 हजार से अधिक दुकानों पर मिलेगा। बता दें कि देश में फिलहाल आटा 36 रुपये किलो बिक रहा है। वहीं नाॅन ब्रांडेड आटे की कीमत भी 30 रुपये किलो तक है।
Read More at hindi.news24online.com