‘मैं हूं महादेव बेटिंग एप का मालिक और बघेल को दिए 508 करोड़ रुपए’, दुबई से वीडियो जारी करके बोला शुभम सोनी

महादेव बेटिंग एप मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुश्किलन कम होती नहीं दिख रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय के बाद अब बेटिंग एप के कथित मालिक शुभम सोनी ने भी भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपए रिश्वत देने की बात कही है। शुभम सोनी ने दुबई से एक वीडियो बयान जारी किया है। इसमें उसने कहा है कि अपना कम करवाने के लिए उसने भूपेश बघेल को अब 508 करोड़ रुपए नकद भिजवाये हैं। इसके साथी उसने कहा है कि वह भूपेश बघेल के कहने पर ही दुबई गया था और वह देश वापस आना चाहता है।

Read More at www.indiatv.in