देश में दिल्ली की हवा सबसे खराब, AQI का पैरामीटर हुआ फेल, टूटा दो सालों का रिकॉर्ड

दिल्ली के हवा दम घोंट रही है। सबसे ज्यादा असर बच्चों और बुजुर्गों पर पड़ रहा है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) इंडिया के मुताबिक, गुरुवार दोपहर 2 बजे आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 999 तक पहुंच गया। यह उच्चतम पैमाना है। इससे अधिक AQI रिकॉर्ड नहीं होता है। वहीं, दिल्ली के अन्य हिस्सों में भी हवा की गुणवत्ता 500 के पार पहुंच गई है। जबकि नोएडा के सेक्टर 62 में 469 दर्ज किया गया। आलम यह है कि आसमान में धुंध छाई रही। लोगों को सूरज दिखाई नहीं दिया। धुंध के कारण सड़क पार की इमारतें भी मुश्किल से दिखाई दे रही थीं।

Read More at hindi.news24online.com