छह महीने पहले ही हुई शादी, बस 5 मिनट दूर थी जिंदगी और दो बच्‍चे…

Andhra Train Accident, विशाखापत्तनम: ‘ससुराल में राह देख रहे छोटे-छोटे दो बच्चे, बिजली कर्मचारी की अपने स्टॉप से ​​सिर्फ पांच मिनट की दूरी और 6 महीने पहले ब्याही सेल्स एक्जीक्यूटिव की पत्नी’। एक महिला समेत ये तीनों उन 14 लोगों में शामिल थे, जिनकी रविवार रात आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में दो यात्री ट्रेनों की टक्कर में मौत हो गई। अब तो पीछे परिवार रोते-बिलखते तो आस-पड़ाेस और रिश्तेदारियों के लोग इन्हें दिलासा देते जा सकते हैं।

Read More at news24