‘फ्लाइंग बीस्ट’ गौरव तनेजा का दावा, ‘मैं एयर एशिया के CEO से भी ज्यादा कमाता हूं, कभी कंपनी ने नौकरी से निकाला था

Flying Beast Gaurav Taneja: ‘फ्लाइंग बीस्ट’ के नाम से मशहूर Youtuber गौरव तनेजा ने दावा किया कि वह एयर एशिया के सीईओ से अधिक पैसे कमाते हैं। एयर एशिया ने कुछ साल पहले उनको नौकरी से निकाल दिया था। राज शामानी के साथ एक साक्षात्कार में तनेजा ने यह दावा किया है। प्रसिद्ध यूट्यूबर गौरव तनेजा कभी एयर एशिया में पायलट थे। उनको कंपनी ने जून 2020 में सुरक्षा मानदंडों के मामले में कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया था।

Read More at news24