सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ”जैसी कि भविष्यवाणी की थी, राहुल बाबा का बी-टीम को लेकर रोना शुरू हो गया है. उन्होंने अपनी अमेठी सीट बीजेपी को क्यों गिफ्ट की? अगर यहां बी-टीमें हैं तो बीजेपी तेलंगाना में इतनी कमजोर क्यों है? बाबा को सुरक्षित सीट खोजने के लिए वायनाड क्यों जाना पड़ा? मेरी रॉयल एनफील्ड (बुलेट) में उससे ज्यादा सीटें हैं, जितनी बीजेपी, कांग्रेस-RSS मिलकर विधानसभा चुनाव में जीतेंगी.”
Read More at www.abplive.com