Kuno National Park में दो नर चीतों को ‘सॉफ्ट रिलीज’ बाड़े में छोड़ा गया

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में रविवार को दो नर चीतों को ‘सॉफ्ट रिलीज’ बाड़े में छोड़ा गया। भारत में चीतों को बसाने की परियोजना के तहत कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीतों को छोड़ने का एक साल रविवार को पूरा हुआ।अधिकारियों ने कहा कि आज दो चीतों गौरव एवं शौर्य का स्वास्थ्य परीक्षण पूरा किया गया। इसके बाद उन्हें ‘सॉफ्ट रिलीज’ बाड़े में छोड़ा गया।

Read More at www.prabhasakshi.com