क्या भारत मंडपम से निकलेगा दुनिया की खुशहाली का मंत्र?

G-20 Summit Anurradha Prasad Show: मैं हूं अनुराधा प्रसाद। दिल्ली आजकल Diplomacy की World Capital बनी हुई है। राजधानी दिल्ली की सड़कों पर भव्यता है, सुंदरता है। चप्पे-चप्पे पर हथियारों से लैस सुरक्षाकर्मी हैं। सड़कों के सन्नाटे को समय-समय पर VVIP मेहमानों की गाड़ियों का काफिला तोड़ रहा है। दुनिया के प्रभावशाली देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और प्रतिनिधि दिल्ली में एक-दूसरे के साथ हल्की मुस्कान और पूरी गर्मजोशी से मिल रहे हैं। बंद कमरों में अपने मुल्क के हितों को साधने के लिए कूटनीतिक दांव-पेंच भी बड़ी चतुराई से आजमाए जा रहे हैं।

Read More at news24