G-20 के पहले दिन दुनिया में बजा भारत का डंका, जानें शिखर सम्मेलन की 5 बड़ी बातें

G20 Summit In Delhi Updates Five Big Key Takeaways: दुनिया की निगाहें दिल्ली पर हैं। जी-20 के पहले दिन का कार्यक्रम खत्म हो चुका है। पहला दिन भारत के लिए ऐतिहासिक रहा। दिल्ली घोषणा पत्र पर दुनिया के ताकतवर देशों के बीच सर्वसम्मति बनाकर इतिहास कायम किया तो 55 देशों वाले अफ्रीकन यूनियन को पूर्ण सदस्यता मिली। अब जी-20 दुनिया का सबसे विशाल और समावेशी मंच हो गया है। चीन के बीआरआई को टक्कर देने के लिए अमेरिका, भारत, सऊदी अरब और खाड़ी और अरब राज्यों को जोड़ने वाले रेल और शिपिंग कनेक्टिविटी नेटवर्क का शुभारंभ हुआ।

Read More at news24