G20 Summit: जो बाइडेन से मिली ये बच्ची कौन है? 9 साल की उम्र में कोविड को दी थी मात

ये बच्ची भारत में यूएस एम्बेसेडर एरिक गार्सेटी की बेटी है। इस बच्ची का नाम माया है। माया की उम लगभग 12 साल है। माया ने जो बाइडेन के प्लेन से उतरते ही उनका स्वागत किया। बाइडेन ने भी इस दौरान उनसे बात की। उन्होंने माया को गले भी लगाया। माया अपने पिता के साथ एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए पहुंची थी।Read More at hindi.news24online.com