Chandrayaan-3 के नाम पर फर्जीवाड़ा, खुद को वैज्ञानिक बताकर छात्रों को झांसा दे रहा था टीचर, जांच में निकली ये डिग्री

 सूरत के ट्यूशन टीचर मितुल त्रिवेदी चंद्रयान-3 को डिजाइन करने के दावों में फंस गए हैं। सूरत पुलिस ने घटना के बाद जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी थी। सूरत पुलिस ने इसके बाद इसरो से संपर्क किया था। जानकारी के अनुसार, इसरो ने बताया कि पत्र पर गलत हस्ताक्षर किए गए हैं। मितुल त्रिवेदी ट्यूशन कक्षाएं संचालित करते हैं। उन्होंने ट्यूशन के लिए ज्यादा से ज्यादा छात्रों को लुभाने के लिए खुद को वैज्ञानिक बताया। जबकि मितुल त्रिवेदी ने एमकॉम तक पढ़ाई की है। अब पुलिस ने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि मितुल ने दस्तावेज किस तरह से बनाए थे।

Read More at hindi.news24online.com