High Heels पहनने वाले हो जाएं सावधान, क्योंकि इसके ज्यादा इस्तेमाल से हो सकती है ये गंभीर बीमारी

ज्यादा हाई हील्स पहनने से पैरों में बनियन की समस्या हो सकती है. साथ फ्यूचर में इससे आपको पोडियाट्री की दिक्कत हो सकती है. हाई हील्स पहनने से पैरों की उंगलियां आपसे में चिपक जाती है जिसके कारण शेप खराब हो सकता है. पैरों में पोडियाट्री भी हो सकती है. अंगुठा के पास की हड्डी निकल जाती है जिससे पूरे पैर का शेप खराब हो जाता है.

Read More at www.abplive.com