इन Gen Z सेलेब्स के स्टाइल पर हर कोई है फ़िदा, इस दिवाली दिखना है ज़रा हटके तो आप भी आज़माएं उनके ये लुक्स

दिवाली का त्यौहार पूरे देश में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस साला यह पर्व 12 नवंबर को मनाया जाएगा। ऐसे में हर कोई इस त्यौहार की तैयारियों में जुटा हुआ है। इस त्यौहार की लिस्ट बहुत ही लंबी होती है। घर सजाने से लेकर क्या पकवान बनने वाली है सभी चीज़ की प्लानिंग करनी पड़ती है। दीयों से जगमगाती घर की रोशनी और तमाम तरह की मिठाई से सजी थाल के साथ नए-नए चमकदार कपड़े पहनकर लोग इस त्यौहार को सेलिब्रेट करते हैं। 

Read More at indiatv