अगर आपके घर के बर्तन बहुत ज़्यादा जल गए हैं और उनके जिद्दी दाग-धब्बे आप निकाल निकाल कर परेशान हो गए यहीं तो एक बारे अंडे के छिलकों का भी इस्तेमाल कर के देखें। अंडे के छिलकों को तोड़कर गंदे बर्तन में रख दें। अब उसमे थोड़ा गर्म पानी और सोप भी मिला लें। कुछ ही देर में बर्तनों की गंदगी अपने आप हट जाएगी। अब बर्तनों को अच्छे से साफ कर लें। विश्वास नहीं हो रहा तो आप एक बार यह ट्रिक आज़मा कर देख लें।
Read More at www.indiatv.in