दिवाली पर आपके स्टाइल की होगी खूब चर्चा, पुरानी सिल्क साड़ी को ऐसे न्यू लुक में पहनें

सिल्क का फैशन कभी पुराना नहीं होता। आप श्रद्धा कपूर की तरह किसी शॉर्ट ब्लेजर के साथ साड़ी पहन सकती हैं। ये लुक दिखने में बेहद स्टाइलिश और सबसे अलग लगेगा। सिल्क की साड़ियों के साथ ज्यादातर लोग हाफ स्लीव्स का ब्लाउज कैरी करते हैं। अगर आप हमेशा फ्री पल्लू वाली साड़ी पहनती हैं तो इस बार प्लेट्स को पिन करके पहनें। आप रश्मिका मंदाना की तरह भी साड़ी को ड्रेस स्टाइल में पहन सकती हैं।

Read More at www.indiatv.in