N95 मास्क पॉल्यूशन में इसलिए सुरक्षित होता है क्योंकि इसमें 5 लेयर होते हैं. जिसका मतलब है कि यह हवा को 5 प्रतिशत कणों को छोड़कर बाकी सभी को फिल्टर कर सकता है. यह 0.3 माइक्रोन से छोटे कणों को फिल्टर करने में समर्थ नहीं है. N95 मास्क हवा से हानिकारक गैसों को हटा तो नहीं पाती है लेकिन यह चारकोल जैसी गैस को एक्टिव जरूर कर देती है.
Read More at www.abplive.com