Beetroot Peel Is Very Good For Skin Care You Can Get Many Benefits

चुकंदर के छिलकों को धोकर साफ पानी में कुछ घंटों के लिए भिगोकर रख दीजिए. इसके  बाद इसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर इसे स्प्रे बोतल में भरकर फ्रिज में रख दीजिए. इसे आप टोनर की तरह रोज इस्तेमाल कर सकती हैं. लाल लाल चुकंदर आपके होठों की रंगत भी लाल कर सकता है. इसके लिए आपको चुकंदर के छिलकों को धोकर मिक्सी में दरदरा पीस लेना चाहिए. अब इसमें थोड़ी सी चीनी को मिक्स कीजिए औऱ थोड़ा सा गुलाब जल एड कीजिए. अब इससे अपने होठों की मसाज कीजिए. इससे होठों की डेड स्किन निकल जाएगी और होंठ लाल और गुलाबी नजर आएंगे.

Read More at www.abplive.com