apiआईसीएमआर के अनुसार इस संबंध में पिछले सात सालों से चल रहे रिसर्च कार्य के बाद इस इंजेक्शन को प्रभावी मानकर इसे पास किया गया है. इस रिसर्च में आईसीएमआर के शोधकर्ताओं ने 303 शादीशुदा और बिलकुल स्वस्थ पुरुषों पर अपना अध्ययन किया और उनको ये इंजेक्शन लगाया गया. इंजेक्शन का नाम RISUG है यानी रिवर्सिबल इनहिबिशन ऑफ स्पर्म. आईसीआएमआर का कहना है कि ये इंजेक्शन ये इंजेक्शन नॉन हार्मोनल इंजेक्टेबल गर्भनिरोधक के रूप में काम करेगा और अनचाही प्रेग्नेंसी को रोकने में कामयाबी हासिल करेगा. इस इंजेक्शन को लेकर सबसे खास बात ये है कि एक बार इंजेक्शन लगवाने पर ये 13 साल तक प्रभावी रहेगा
Read More at www.abplive.com