अमीरों के शहर की लिस्ट में सबसे टॉप पर है भारत की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई. यहां 328 अमीर खानदान बसते हैं. इन अमीरों में भारत के सबसे अमीर अंबानी खानदान का नाम भी शामिल है. मुंबई के बाद दिल्ली का नंबर आता है क्योंकि दिल्ली दिलवालों के साथ साथ पैसेवालों की भी है. दिल्ली में 199 अमीर परिवार और संस्थाएं निवास करती हैं. दिल्ली में रहने वालों में अरबपति शिव नादर का परिवार शामिल है.
Read More at www.abplive.com