फटे होंठों का इलाज है नारियल तेल

होंठों का फटना सर्दियों की शुरुआत का एक साफ संकेत है। लेकिन, कभी आपने सोचा है कि सर्दियों में होंठ तेजी से क्यों फट जाते हैं। तो, बता दें कि सर्दियां आने के साथ शरीर में डिहाइड्रेशन बढ़ने लगता है। वातावरण हमारे शरीर की नमी को सोखने लगती है। ऐसे में लिप्स जैसी सबसे पतली और नाजुक स्किन सबसे पहले प्रभावित होती है। ये ड्राई हो जाती हैं और तेजी से फटने लगती हैं। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि पूरी सर्दी आपके होंठ ड्राई न हो तो आपको इस तेल का इस्तेमाल करना चाहिए।  

Read More at www.indiatv.in