Deepika Padukone को कॉम्पिटिशन मानती हैं? Karan Johar के सवाल का Kareena Kapoor ने दिया SAVAGE जवाब, सुनकर सब हुए हैरान

प्रोमो में, आलिया और करीना शो के रैपिड फायर राउंड में भाग लेती नजर आईं। इस खेल के दौरान करीना से करण ने सवाल पूछा कि क्या वह दीपिका को कॉम्पिटिशन मानती हैं। अभिनेत्री ने शो के होस्ट द्वारा पूछे गए इस सवाल का बड़ा चालाकी से जवाब दिया। बेबो ने जवाब दिया कि मुझे लगता है कि यह सवाल आलिया के रैपिड फायर के लिए है, मेरे लिए नहीं। अभिनेत्री के जवाब देते ही करण ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘आ गई ना लाइन पे।’

Read More at www.prabhasakshi.com