इस फेमस वेब सीरीज के क्रू मेंबर की गाजा में हुई मौत, हमास के खिलाफ युद्ध लड़ने में गंवाई जान| in israel hamas war netflix series fauda crew member matan meir dies

इजरायली नेटफ्लिक्स शो ‘फौदा’ के प्रोडक्शन क्रू के एक सदस्य की गाजा में इजरायल की कार्रवाई के दौरान मौत हो गई है। इस बात की जानकारी फौदा सीरीज के आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट में दी गई है। ‘टीम फौदा’ ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि हमारे फौदा परिवार के सदस्यों में से एक, मातन मीर की गाजा में कार्रवाई के दौरान मौत हो गई है।

Read More at www.indiatv.in