बिग बी ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘द आर्चीज’ का ट्रेलर पोस्ट किया है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में अपने नाती को फिल्म के लिए मोटिवेट भी किया है। उन्होंने लिखा- ‘अगस्त्य,मेरा प्यार भरा आशीर्वाद तुम्हारे साथ है..तुम यू हीं मशाल लेकर आगे बढ़ते रहो।’ इस पोस्ट के साथ अमिताभा ने फिल्म की पूरी स्टारकास्ट यानी सुहाना खान, खुशी कपूर वेदंग रैना, मिहिर अहुजा, युवराज मंदा और अदिती सेगल को भी टैग किया है।
Read More at www.indiatv.in