अली मर्चेंट ने किया तीसरा निकाह, अंदलीब जैदी शौहर से शर्माती आई नजर

टीवी एक्टर अली मर्चेंट (Ali Merchant) ने तीसरी बार शादी कर ली है. एक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड अंदलीब जैदी संग लखनऊ में निकाह किया था. उनकी वेडिंग तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं. टीवी एक्टर-म्यूजिशियन अली मर्चेंट ने गुरुवार को लखनऊ में हैदराबाद की मॉडल अंदलीब जैदी से शादी कर ली. कपल का निकाह समारोह पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार हुआ. अली और अंदलीब ने परिवार और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में निकाह किया.

Read More at hindi.pardaphash.com