शास्त्री विरुद्ध शास्त्री के परेश रावल नहीं थे पहली पसंद, निर्माता रघुवेन्द्र सिंह ने दिलचस्प बातें की शेयर

फ़िल्म में परेश रावल वाले किरदार की पहली पसंद ऋषि कपूर थे. क्या उन्होंने फ़िल्म को हां कहा था ? ऋषि कपूर जी इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित थे. अपनी बीमारी के दौरान भी वह इसकी मीटिंग्स करते थे. यहां तक कि एक बार टीम को न्युयार्क भी बुलाया था उन्होंने. वह स्वस्थ होकर जल्द से जल्द इसकी शूटिंग शुरू करना चाहते थे, लेकिन होनी को कुछ और मंजूर था. परेश जी से मुझे हंसल (मेहता) सर (फ़िल्मकार) ने कनेक्ट किया था. परेश जी सबसे पहले पोस्तो फिल्म देखी और उसके बाद वह फौरन इसे करने के लिए तैयार हो गए.

Read More at www.prabhatkhabar.com