राघव चड्ढा ने पहले करवा चौथ पर परिणीति को अपने हाथों से लगाई मेहंदी, प्यार से पिलाया पानी, एक से बढ़कर एक तस्वीरें वायरल

परिणीति चोपड़ा ने लाल रंग के काफी हैवी सूट में अपने चांद का दीदार किया। उन्होंने हाथों में काफी सुंदर महंदी भी रचाई थीं। इतना ही नहीं उनके साथ राघव चड्ढा भी सजे-धजे नजर आए। आप सांसद राघव चड्ढा ने पीले रंग का कुर्ता पहना हुआ था। एक्ट्रेस ने कई तस्वीरों में अलग-अलग मोमेंट्स दिखाए हैं। राघव चड्ढा ने जहां परिणीति को अपने हाथों से पानी पिलाया, हीं परिणीति ने छन्नी से पति के चेहरे का दीदार कर व्रत का पारण किया। इतनी ही नहीं राघव ने तो अपने हाथों से एक्ट्रेस को महंदी भी लगाई।

Read More at www.indiatv.in