हाल ही में रेखा आंद्रे टिमिन्स के बेटे लेस्ली टिमिन्स और साच्ची नायक की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में पहुंची थीं। इस पार्टी में बाॅलीवुड के कई और नामी सितारे भी शामिल हुए थे, जिसमें एक नाम शत्रुघन सिन्हा का भी है। शत्रुघन सिन्हाअपनी वाइफ और बेटी सोनाक्षी के साथ इस इंवेट में पहुंचे थे। इस दौरान जब रेखा ने शत्रुघन सिन्हा को देखा, तो वह उनसे मिलने के लिए उनके पास आईं और झुककर शत्रुघन सिन्हा के पैर छुए।
Read More at www.indiatv.in