Jacqueline Fernandez Spotted With Her New Expensive BMW I7 Electric Car Priced At Rs 2 Crore

दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस को मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किया गया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जहां जैकलीन अपने लग्जरी कार BMW i7 में बैठती हुईं नजर आ रही हैं. बता दें कि यह एक इलेक्ट्रीक कार, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये है. बता दें कि जैकलीन महंगी गाड़ियों की बेहद शौकीन हैं. BMW i7 के अलावा उनके पास ‘हमर एच2’, ‘मर्सिडीज-बेंज मेबैक एस 500’, ‘रेंज रोवर वोग’, ‘बीएमडब्ल्यू 525डी’ और जीप कंपास भी है.

Read More at www.abplive.com