Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में कथा अनकही की ये स्टार लेंगी एंट्री, प्रणाली राठौड़ को करेगी रिप्लेस

इसका खुलासा करते हुए, एक सूत्र ने IWMBuzz को बताया, “हालांकि अभी तक किसी कॉन्ट्रैक्ट पर साइन नहीं किए गए हैं, लेकिन प्रीति अमीन को एक प्रमुख भूमिका के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. इसके लिए अंतिम बातचीत अभी बाकी है.”अभी तक मेकर्स की तरफ से इस बारे में ऑफिशियल पुष्टि का इंतजार है. चूंकि लीप के कारण हर्षद और प्रणाली ये रिश्ता क्या कहलाता है से बाहर हो सकते हैं, ऐसी खबरें हैं कि उनके किरदार अभिमन्यु और अक्षरा की मृत्यु हो जाएगी. जहां अभिमन्यु की कार दुर्घटना में अंतिम सांस लेने की संभावना है, वहीं अक्षरा का भी दुखद अंत होगा.

Read More at www.prabhatkhabar.com