‘द आर्चीज’ का गाना ‘सुनो’ हुआ रिलीज, अगस्त्य नंदा का स्टाइल और सुहाना खान की स्कैटिंग जीत लेगी आपका दिल

नई दिल्लीः ‘द आर्चीज’ ऐसी फिल्म है, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म का पहला ट्रैक ‘सुनो’ आज रिलीज कर दिया गया है। गाने में सुहाना खान, खुशी कपूर, अगस्त्य नंदम, मिहिर आहूजा, वेदांग रैना, डॉट और युवराज मेंडा नजर आ रहे हैं। ‘सुनो’ एक गाने के साथ फिल्म के सभी किरदारों से व उनकी आदतों से पहचान भी करा रहे हैं। गाने में आपकी नजर सुहाना और अगस्त्य नंदा पर टिक जाएगी। 

Read More at indiatv