‘छोटा भीम’ के 15 साल: अब लाइव ऐक्शन के‌ ज़रिए बड़े पर्दे पर दिखेगा नया अवतार!

ग्रीन गोल्ड ऐनिमेशन की इस सिनेमाई प्रस्तुति के ज़रिए‌ ‘छोटा भीम’ के सभी लोकप्रिय किरदारों को अद्भुत ढंग से बड़े पर्दे पर पेश किया जाएगा। तमाम कलाकारों ने अपने शानदार अभिनय ने अपने‌ किरदारों को जीवंत करने में कोई कसर‌ नहीं छोड़ी है।

आप सभी का चहेता ऐनिमेटेड किरदार ‘छोटा भीम’ अब एक नई दुनिया में एक नये जोश के साथ क़दम रखने जा रहा है। अब वो लाइव ऐक्शन के ज़रिए आपको एक नये और‌ रोमांचक अंदाज़ में लुभाने के लिए बड़े पर्दे पर आ रहा है।

Read More at prabhasakshi