The Vaccine War Trailer Release : भारत की पहली ‘बायो साइंस मूवी’,ट्रेलर देख फैंस का एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंचा

मुंबई। बॉलीवुड डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Bollywood Director Vivek Agnihotri) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म द वैक्सीन वॉर (The Vaccine War) को लेकर चर्चाओं में हैं। विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) कोराना महामारी और वैक्सीन को लेकर छिड़ी जंग की कहानी को बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं। द वैक्सीन वॉर (The Vaccine War) फिल्म का आज ट्रेलर रिलीज (Trailer Release)हो चुका है। इस फिल्म में अनुपम खेर, नाना पाटेकर, रायमा सेन, मोहन कपूर और पल्लवी जोशी जैसे दमदार कलाकार नज़र आ रहे हैं। बता दें कि द वैक्सीन वॉर (The Vaccine War) को भारत की पहली ‘बायो साइंस मूवी’ कहा जा रहा है।

Read More at pardaphash