जापानी समूह सॉफ्टबैंक (Softbank) ने 17 नवंबर को खुले बाजार लेनदेन के जरिये लॉजिस्टिक्स कंपनी डेल्हीवरी (Delhivery) में 738.64 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। स्टॉक एक्सचेंज पर मौजूद बल्क डील्स के आंकड़ों के अनुसार, सॉफ्टबैंक ने अपनी यूनिट एसवीएफ डोरबेल के जरिये डेल्हीवरी में 1.83 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे हैं। शेयरों की ये संख्या डेल्हीवरी के पेड-अप इक्विटी के 2.49 प्रतिशत के बराबर है। उपरोक्त डील के साथ, कंपनी में एसवीएफ (SVF) की कुल हिस्सेदारी अब घटकर लगभग 12 प्रतिशत रह गई है। गौरतलब है कि ये शेयर औसतन 403.51 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे गये। इनकी कीमत 738.64 करोड़ रुपये रही।
Read More at hindi.moneycontrol.com