Bajaj Finance ने लॉन्च किया 8,800 करोड़ का मेगा QIP, फ्लोर प्राइस 7,533.81 रुपये तय

बजाज फाइनेंस ने करीब 8,800 करोड़ रुपये जुटाने के लिए एक मेगा QIP (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट) लॉन्च किया है। कंपनी ने इस QIP के लिए 7,533.81 रुपये प्रति शेयर का फ्लोर प्राइस तय किया है। बजाज फाइनेंस ने सोमवार 6 नवंबर को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। इस NBFC कंपनी ने करीब एक महीने पहले जानकारी दी थी कि वह 10,000 वह QIP और प्रेफरेंशियल शेयर जारी करके 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश करेगी।

Read More at hindi.moneycontrol.com