CDSL जल्द पार कर सकता है अपना ऑल-टाइम हाई, वोडाफोन आइडिया भी तोड़ सकता है 16.80 रुपये का रजिस्टेंस : विनय राजानी

शेयर तेजी के दौर में है। आने वाले दिनों में ये स्टॉक 1688 रुपये के पिछले ऑल टाइम हाई को पार करता नजर आ सकता है। स्टॉक का चार्ट स्ट्रक्चर काफी बुलिश है। हमें निकट अवधि में इस स्टॉक में किसी बड़े करेक्शन की उम्मीद नहीं है। ये बातें मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में एचडीएफसी सिक्योरिटीज के विनय राजानी ने कही हैं।

Read More at hindi.moneycontrol.com