Mamaearth IPO: क्या इस इश्यू में पैसा लगाना सही है!


मामाअर्थ की पेरेंट कंपनी Honasa ने 1,701 करोड़ रुपये का IPO पेश किया है। इसमें कंपनी 365 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी। ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 4.12 करोड़ स्टॉक्स बेचने का प्लान है। Honasa की शुरुआत सितंबर 2016 में हुई थी। यह ब्यूटी एंड पर्नसनल केयर (BPC) के लिए प्रोडक्ट्स बनाती है। कंपनी का फोकस टोक्सिन-फ्री और नेचुरल इनपुट्स वाले प्रोडक्ट्स बनाने पर रहा है। अभी कंपनी के पांच ब्रांड्स हैं-The Derma Co, Aqualogica, BBlunt, Ayuga and Dr. Sheth’s हैं

Read More at hindi.moneycontrol.com