वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड के शेयर 23 जुलाई 2012 को महज 8.20 रुपये के भाव पर थे। अब यह 820.35 रुपये पर है यानी कि महज 11 साल में निवेशकों के एक लाख रुपये तेजी से उछलकर 1 करोड़ रुपये की पूंजी बन गए। पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो 28 फरवरी 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 639.60 रुपये पर थे। इसके बाद सात महीने से भी कम समय में यह 60 फीसदी से अधिक चढ़कर 8 सितंबर 2023 को 1024.55 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद तेजी थम गई और इस ऊंचाई से फिलहाल यह 20 फीसदी डाउनसाइड है।
Read More at hindi.moneycontrol.com