दिवाली तक बाजार बना सकता है नया हाई, पेंट शेयर साबित होंगे छुपे रुस्तम : सुशील केडिया

बाजार की चाल और अपने पसंदीदा शेयरों पर बात करने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ केडियानॉमिक्स (Kedianomics)के फाउंडर सुशील केडिया जुड़े हैं। सुशील केडिया अपने बिग एंड बोल्ड कॉल्स के लिए जाने जाते हैं। आइये उनसे समझते हैं कि बाजार में अब क्या होनी चाहिए ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी है और उन्हें चार्ट पर किन शेयरों में बड़े मूव के संकेत मिल रहे हैं। 

Read More at moneycontrol