YES Bank Shares: गिरते मार्केट में भी चढ़ा यस बैंक का शेयर, बाजार को सितंबर तिमाही के नतीजे अच्छे रहने की उम्मीद

Yes Bank Q2 Results: यस बैंक शनिवार 21 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करेगा। यह देश की सबसे अधिक शेयरधारकों वाली कंपनी है। ऐसे में यस बैंक के नतीजे पर पूरे दलाल स्ट्रीट की निगाहे हैं। नतीजों से पहले शुक्रवार 20 अक्टूबर को यस बैंक के शेयर एनएसई पर 1.76 फीसदी बढ़कर 17.35 रुपये भाव पर बंद हुए। शेयरों में यह तेजी ऐसे दिन आई, जब बाकी स्टॉक मार्केट गिरावट के साथ बंद हुए। यह तेजी बताती है बाजार को इस प्राइवेट बैंक के सितंबर तिमाही के नतीजों के अच्छे रहने की उम्मीद है।

Read More at hindi.moneycontrol.com