Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने कहा कि बिड़लासॉफ्ट के स्टॉक में अक्टूबर की एक्सपायरी वाली पुट खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 540 के स्ट्राइक वाली पुट 8 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 11.50 से 14 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 4 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Read More at hindi.moneycontrol.com