Gold Price Today: कल से कितना महंगा हो गया सोना? चांदी की कैसी है चाल? देखें गोल्ड-सिल्वर के ताजा रेट

Gold Price Today: अगस्त महीने में औसतन गिरावट देख रहा सोना आज मंगलवार को हल्की तेजी पर है. सर्राफा बाजार और वायदा बाजार दोनों ही जगहों पर गोल्ड मेटल के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वायदा बाजार में गोल्ड फ्यूचर आज 20 रुपये के आसपास की बढ़त के साथ खुला. सुबह MCXindia.com पर गोल्ड फ्यूचर 20 रुपये या 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 58,510 रुपये प्रति ग्राम के लेवल पर खुला. सोमवार को गोल्ड फ्यूचर की क्लोजिंग 58,490 रुपये पर हुई थी.

Read More at zeebiz