ACC, Nykaa और HDFC AMC के शेयर इस इंडेक्स हो जाएंगे बाहर, NSE ने किया बड़े बदलाव का ऐलान

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने गुरुवार 17 अगस्त को अपने कई मुख्य इंडेक्सों में बदलाव का ऐलान किया। इस बदलाव के तहत एसीसी (ACC), नायका (Nykaa) और HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC AMC) के शेयर “निफ्टी नेक्सट-50” इंडेक्स से बाहर हो जाएंगे। उनकी जगह इंडेक्स में पंजाब नेशनल बैंक (PNB), श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance), ट्रेंट (Trent), टीवीएस मोटर (TVS Motors) और जाइडस लाइफसाइंसेज (Zydus Lifesciences) को शामिल किया जाएगा।

Read More at hindi.moneycontrol.com